Thursday, February 15, 2018

दोस्ती के कश



नील अन्धिरिमा का वोह दिलकश धुआं, है हज़ारो ज़मन के स्याह सवाल समेटे हुए !
जवाब हमसे कुछ देते न बने , फिर भी नज़र के गुनाह लपेटे हुए !!

इन्तेजार है उसका जिसका किसी को इंतज़ार नहीं, की सिफर में है सब तलाशते हुए !
खामोशियो को शिकायत है की हम कुछ बोलते नहीं, लफ्ज को अक्सर अल्फाज़ में बदलते हुए !!

ख़वाहिशे है आवारा हमारी, वोह भी आखिरी साँसे लेते हुए !
की हम में भी है सादगी , बस कुछ जवानी लेते हुए !!

यारो के साथ जिंदगी के सबब लेते हुए !
कि जिन्दा है हम दोस्ती के कश लेते हुए !!

No comments:

Post a Comment